श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में नगर कीर्तन का आयोजन
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 365वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब को सुंदर फूलों से सजाया गया। इस दौरान ठंड भरे मौसम के बीच लाखों श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे व श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान भी किया। इस पावन पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में नगर कीर्तन भी निकाला गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 365वें प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए लिखा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं और मानवता की सेवा में उनके योगदान को याद करता हूं। उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थान श्री पटना साहिब में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां लाखो श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे।