पुलिस कर्मचारी की गोली मार हत्या करने वाले आरोपी गैंगस्टर कुलविंदर की मौत

आज की ताजा खबर क्राइम

कुलविंदर के पेट में लगी थी गोली.. आप नेता तरुणवीर सिंह उर्फ हैप्पी पर गोलियां चलाने का मुख्य आरोपी था किंदा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। फगवाड़ा में व्यक्ति से क्रेटा कार लूटने व पुलिस कर्मचारी की गोली मार कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी कुलविंदर की मौत हो गई है। कुलविंदर के पेट में फिल्लौर में हुई मुठभेड़ दौरान पुलिस की गोली लगी थी। उसको उसके 2 साथियों के साथ फिल्लौर से सिविल अस्पताल, जालंधर में रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई।    सूत्रों के मुताबिक कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पुत्र महेंद्र सिंह वह आरोपी है, जिसने आदमपुर के गांव हरिपुर में 3 दिन पहले आप नेता तरुणवीर सिंह उर्फ हैप्पी पर गोलियां चलाई थी। माना जा रहा है​ कि कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा की आप नेता तरुणवीर सिंह उर्फ हैप्पी के साथ कोई पुरानी रंजिश थी। कुलविंदर उर्फ किंदा ने अपने तीन साथियों रणबीर, विष्णु व गग्गी के साथ मिलकर फायरिंग की थी, जिसमें हैप्पी की जान बाल-बाल बच गई थी। गोलियां हैप्पी के पैर व टांग पर ही लगीं थी।    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीटर पर पोस्ट डालते हुए शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के परिवार को 2 करोड़ रूपए देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा को सलाम। बेल्ट नं. 886/केपीटी जिसने कर्तव्य के पालन में बलिदान दिया है, पंजाब सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देगी। इसके अलावा एक करोड़ रुपये का बीमा भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा। हम अपने शहीदों व उनके परिवारों के साथ खड़े हैं   दूसरी तरफ डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने भी ट्वीट करके लिखा है कि शहीद कुलदीप सिंह को शत शत नमन, जिन्होंने कर्तव्य की खातिर अपनी जान दे दी।  जीवन लगा दिया है। गोली लगने से तीन अपराधी भी घायल हुए हैं। पंजाब पुलिस अपने शहीदों व उनके परिवार वालों की देखभाल करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं आईजी जालंधर रेंज जीएस संधू ने कहा कि आरोपियों से तीन पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और जाली नंबर लगी एलेंट्रा कार बरामद हुई है। जिसमें लुटेरे फगवाड़ा में वारदात करने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *