सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने देविका की उपलब्धि के लिए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी की पूर्व छात्रा देविका बड्याल को बादशाह व करण औजला जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ उनके पहले गीत के लिए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नॉर्थ कैंपस द्वारा सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा व अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम ने देविका बड्याल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी व उनको सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीटी की पूर्व छात्रा देविका बड्याल ने अपने पहले डेब्यू के सफर के बारे में बताया कि कैसे बादशाह व करण औजला ने सहयोग किया। उन्होंने कैंपस में एक छात्रा के रूप में अपनी खूबसूरत यादों के बारे में बात की व कहा कि कैसे वह हमेशा अपने शिक्षकों से गायन के लिए प्रेरित करती थीं। उन्होंने बताया कि सीटी ग्रुप ने ही उनके स्टेज के डर को दूर किया था। देविका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, कॉलेज और निर्माता हितेन को दिया।