सिद्धू के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से की घोषणा, रूट मैप भी किया जारी
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब से ताज़ा खबर सामने आ रही है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कल ही जेल से रिहा हो सकते हैं। हालांकि सरकार की तरफ से इसकी पूष्टि नहीं की गईं है लेकिन उनकी टीम ने नवजोत सिद्धू के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी घोषणा कर दी है। इतना नहीं टीम ने कल का वो रूट मैप भी जारी किया है, जिस रास्ते सिद्धू पटियाला जेल से पटियाला स्थित घर पहुंचेंगे। टीम सिद्धू द्वारा जो रूट प्लान किया है, उसके मुताबिक नवजोत सिद्धू सेंट्रल जेल से निकल कर सीधा गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब जाएंगे। इसके बाद खंड़ा चौक से लीला भवन, फाउंटेन चौक के रास्ते शेरां गेट के पास अपने घर पहुंचेंगे।