सेंट सोल्जर ग्रुप ने देशभक्ति के रंग में रंगते हुए मनाया गणतंत्र दिवस

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को देश से प्यार करने का दिया संदेश

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा देशभक्ति के रंग में रंगते हुए मुख्य कैंपस, जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी कॉलेजों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स, स्टाफ मेंबर्स व छात्रों के साथ कैंपस में तिरंगा लहरा उसे सलाम किया। सभी कॉलेज के छात्रों द्वारा परेड मार्च किया गया व छात्रों द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को बेहतरीन ढंग से सजाकर अपने कोर्सों, भविष्य के अवसरों, उपलब्धियों को दिखाया।        छात्रों ने चेहरे पर तिरंगा बना, हाथों में देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के जीवन, संघर्ष, योगदान पर लघु नाटिका, डांस, गीत पेश कर उन्हें नमन किया। सभी ने तिरंगे को सलाम करते हुए हमेशा देश से प्यार करने और उसका मान बढ़ाने का प्रण लिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी को देश से प्यार करने व मिलकर रहने का सन्देश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *