एचएमवी की प्रिंसिपल प्रो. अजय सरीन को 74वें गणतंत्र दिवस पर किया गया सम्मानित

शिक्षा

जालंधर के कालेजों में से डॉ. अजय सरीन यह अवार्ड प्राप्त करने वाली एकमात्र प्रिंसिपल 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की प्रिंसिपल प्रो. अजय सरीन को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान पंजाब के राज्यपाल माननीय बनवारी लाल पुरोहित द्वारा प्रदान किया गया। प्रो. डॉ. अजय सरीन को यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान व छात्राओं में वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाने व एक्सटेंसिव गतिविधियों के लिए दिया गया।       जालंधर के कालेजों में से डॉ. अजय सरीन यह अवार्ड प्राप्त करने वाली एकमात्र प्रिंसिपल है। डॉ. अजय सरीन ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एचएमवी सदैव इनोवेशन के क्षेत्र में कार्यरत है। उप प्रधान डीएवी प्रबंधकरी समिति, नई दिल्ली, चेयरमैन लोकल कमेटी, जस्टिस रिटा. एनके सूद व कालेज के समूह टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *