चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्नीकल इंस्टीट्यूशन, कपूरथला रोड़, जालंधर में शहर के प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन रेडियो मिर्ची की ओर से आरजे हंट करवाया गया जिसमें कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ रोहन शर्मा एवं समूह स्टॉफ मेंबर्स द्वारा रेडियो मिर्ची की पूरी टीम का स्वागत किया, जिसका मुख्य उद्देश छात्रों में एक अच्छे रेडियो जॉकी बनने की काबिलियत को मध्य नज़र रखते हुए काबिल छात्रों का चयन करना था।
जिसमें रेडियो मिर्ची के आर. जेस. आर. जे. हीना, आर. जे. शुभम एवं प्रोग्रामिंग हेड साहिल बतौर न्यायाधीश उपस्थित थे। इस हंट में न्यायधीशों द्वारा छात्रों के लिए भिन्न भिन्न लक्ष्य थे, और छात्रों ने सभी चुनौतियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी मौके पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को ऐसे ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।