कालेज की प्रधानगी को लेकर युवक पर हमला.. अधमरा कर रेलवे लाईनों पर छोड़ा

आज की ताजा खबर क्राइम

घायल दीपक ने लगाया कुछ युवकों पर आरोप..कहा, युवकों ने लाठियों व रॉड से की पिटाई.. हाथ की अंगुलियां तोड़ डाली

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एक कालेज की प्रधानगी के मामले में दूसरे पक्ष की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया। ​दूसरे पक्ष के सपोर्टरों ने उक्त युवक को पहले एक जगह से उठाकर कार में डाला व फिर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद वह युवक उसे मरने के लिए रेलवे लाईनों पर छोड़ गए। गणिमत रही कि जब वह युवक लाइनों पर पड़ा था, उस वक्त कोई वहां से ट्रेन नहीं गुजरी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। वहां से गुजर रहे लोगों ने उक्त युवक को रेलवे लाईन से उठाया व फोन पर परिजनों को सूचित किया।   बुरी तरह से जख्मी गढ़ा निवासी दीपक की उक्त युवकों ने लाठियों व रॉड से पिटाई कर हाथ की अंगुलियां तोड़ डाली। इसके अलावा दीपक के सिर व टांगों पर दातर से वार किए गए, जिससे सिर पर भी गहरी चोटें आई हैं। बुरी तरह से घायल युवक दीपक ने बताया कि वह एपीजे कॉलेज में छात्रों की प्रधानगी के लिए कुछ युवकों से बात करने के लिए पेट्रोल पंप के पास आया था। इस दौरान गढ़ा के ही रहने वाले उत्सव, बासू व अन्य लड़कों ने उसे मारना शुरू कर दिया व पीटकर गाड़ी में डाल लिया।    उसके बाद उसे दोमोरिया पुल के पास ले जाकर दातरें मारी। दीपक ने कहा कि वह 15 के करीब युवक थे। एक के पास तो बड़ा चाकू था, जो मेरे पेट में मारने लगा था, लेकिन एक युवक ने उसे रोक दिया।  दीपक ने कहा कि जिन लड़कों की वह सपोर्ट कर रहे थे, बासू व उत्सव की उससे बनती नहीं है।  मुझे यह ही कहते रहते थे कि तुमने उसको नहीं बुलाना, उसको नहीं बुलाना। इसको लेकर एक दो बार मेरी इनसे बहस भी हुई व आज उन्होने मेरे पर हमला कर दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे लाइनों पर फेंक कर चले गए। हालांकि दूसरे पक्ष का ब्यान अभी सामने नहीं आया है व इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *