रेलवे स्टेशन पर उमड़ा संगत का सैलाब.. बैंड बाजों की धुन पर झूमते दिखाई दिए महिलाएं व पुरुष
टाकिंग पंजाब जालंधर। हर साल की तरह इस बार भी काशी के लिए हजारों श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरी झंडी देकर रवाना किया। हजारों की संख्य में श्रद्धालु वाराणसी में श्री गुरु रविदास धाम के लिए इस विशेष ट्रेन से रवाना हुए। हालांकि जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन को रवाना करने का समय 3.15 मिनट का रखा गया था, लेकिन ट्रेन एक घंटा पहले ही स्टेशन से रवाना कर दी गई। रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं व उन्हें छोड़ने के लिए आए गुरु रविदास महाराज की संगत का आस्था का सैलाब देखने लायक था। इस दौरान आस्था में चूर महिलाएं व पुरुष बैंड बाजों की धुन पर झूमते हुए दिखाई दिए। सिटी रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि वहां पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। उधर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर चार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके चलते 2 ट्रेनें जालंधर व बठिंडा से बनारस जाएंगी व 2 ट्रेनें वहां से श्रद्धालुओं को वापस लेकर जालंधर व बठिंडा लौटेंगी।