कहा, अमृत भारत स्टेशन स्कीम तहत जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के लिए 99 करोड़ व लुधियाना स्टेशन के लिए 460 करोड़ रुपए का प्रावधान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने केंद्रीय बजट 2023-24 में पंजाब में रेल परियोजनाओं के लिए 4 हजार 762 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। एक प्रैस वार्ता दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली से अमृतसर के बीच वन्दे भारत एक्सप्रैस रेलगाड़ी चलाई जाएगी।
पंजाब के 15 स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ लगाने की योजना भी बनाई गई है। वर्तमान समय 24427 करोड़ रुपए की लागत से 16 प्रोजेक्टों पर पंजाब में काम चल रहा है। | उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत जालंधर कैंट के रेलवे स्टेशन के लिए 99 करोड़ व लुधियाना के स्टेशन के लिए 460 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
पंजाब में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 19 .81 मीट्रिक टन अनाज का आवंटन किया गया है व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 3998 करोड़ रुपए पंजाब के 23 लाख 4 हजार किसानों के खाते में जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप योजना के तहत रोज़ाना 80 स्टार्टअप पंजीकृत हो रहे हैं और देशमें 90 हजार से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं|