इस मामले को लेकर आप नेताओं व मुख्यमंत्री के बीच उभरने लगे मतभेद
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. राज बहादुर स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के बर्ताव से आहात होकर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं परंतु पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें रोकना चाहते हैं लेकिन डॉ. राज बहादुर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के आग्रह को ठुकरा कर इस्तीफा वापस लेने से इन्कार कर दिया है।
इतना ही नहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच मतभेद भी उभरने लगे हैं। इधर मुख्यमंत्री जहां डॉ. राज बहादुर के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं, तो उधर पंजाब आप के नेता स्वास्थ्य मंत्री के बचाव में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने डॉ. राज बहादुर से दूसरी बार संपर्क करके इस्तीफा वापस लेने को कहा है। साथ ही भरोसा भी दिलाया है कि उनके सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। परंतु फिर भी डॉ. राज बहादुर अपना इस्तीफा वापिस लेने को तैयार नहीं है।