इलाज करवाने के बाद गांव पहुंच सिद्दू मूसेवाला के पिता ने निकाला सरकार पर गुस्सा

आज की ताजा खबर पंजाब

कहा, छलनी थार में सिद्धू मूसेवाला की गोलियां लगी तस्वीर रखकर सड़कों पर घूम लोगों बताऐंगे पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की हालत 

टाकिंग पंजाब

अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का पंजाब सरकार ​के खिलाफ गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह हालांकि हार्ट प्रॉब्लम की समस्या से जूंझ रहे हैं, लेकिन इसक बाद भी वह सरकार पर बरसना नहीं भूले। वह इलाज करवाने के बाद रविवार को गांव मूसा में अपनी हवेली पहुंचे व वहां पर उन्होंने लोगों के सामने अपना गुस्सा पंजाब सरकार पर उतरा।     उन्होंने पंजाब की मान सरकार पर बरसते हुए कहा कि चलो एक तरफ मान लिया जाए कि बाहर बैठे आरोपियों पर कार्रवाई में सरकार को दिक्कत हो रही, लेकिन पंजाब सरकार पंजाब में रह रहे आरोपियों पर तो कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि वह सरकार से कईं बार बलतेज पन्नू से पूछताछ करने का अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। अगर हमारी मांग पर आपने पूछताछ करनी ही नहीं है हमें मना कर दीजिए। मान साहब तो बस खड़े-खड़े तमाशा देख रहे हैं।   सरकार पर गुस्साए बलकौर सिंह ने सरकार को चेतावनी दी कि अभी भी सिद्धू मूसेवाला की छलनी कार का शीशा उन्होंने नहीं डलवाया है। वह छलनी थार में सिद्धू मूसेवाला की गोलियां लगी तस्वीर रखकर सड़कों पर घूमेंगे व लोगों को पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर बताएंगे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर इतना ही ठीक है तो अपनी पत्नी को 40-40 गनमैन व जैमर क्यों दे रखे हैं ? असलियत सभी जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *