आरजे रीत ने छात्रों को रेडियो के बारे में दी जानकारी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट के मीडिया विभाग द्वारा विश्व रेडियो दिवस मनाया गया जिसमें आरजे रीत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा द्वारा किया गया। आरजे रीत ने छात्रों को रेडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेडियो एक ऐसा माध्यम है जिसे कही भी, कुछ भी काम करते समय सुना जा सकता है। रेडियो से ना एंटरटेनमेंट होते बल्कि महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलती है और रेडियो की पहुँच देश के में सबसे ज्यादा है जिस जगह टी.वी आदि नही पहुँच सकता वहाँ रेडियो सुना जा सकता है। इसके अतिरक्त आरजे रीत द्वारा विभिन्न गेम्स भी करवाई गई। छात्रों द्वारा रेडियो से सबंधित सवाल भी पूछे गए।