प्रिंसिपल प्रवीण सैली व समस्त शिव ज्योति परिवार ने मंतसा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। गत दिनों ‘स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में ‘सहोदय इंटर स्कूल नारा-लेखन प्रतियोगिता’ आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में रजनी मलिक, किरण बाला व भावना सभ्रवाल (गतिविधि प्रभारी) के मार्गदर्शन में मंतसा जहाँ (नवीं ई) ने अपनी कला के प्रदर्शन के आधार पर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रवीण सैली व समस्त शिव ज्योति परिवार ने मंतसा जहाँ को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (अध्यक्ष, ट्रस्ट) और डॉ.सुविक्रम ज्योति (अध्यक्ष सह प्रबंधक, प्रबंध समिति और महासचिव ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप- प्रधानाचार्या) ने प्रतिभागी विद्यार्थी, उसके अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा मंतसा जहाँ को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।