टाकिंग पंजाबजालंधर। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में करवाई जा रही इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप में कुल 180 मैच खेले गए। डीबीए के सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने कहा कि मयंक बहल ने मास्टर पंजाब चैंपियन का खिताब व राम लखन, रंजीत, अरुण ढंड व संजीव ने डबल क्राऊन जीते हैं।
पुरुष एकल 35 आयु वर्ग में जहां अमृतसर के मयंक बहल ने लुधियाना के अनुज ढंड को 21-8, 21-16 से पराजित किया तो वहीं पुरुष एकल 40 आयु वर्ग में पीएसपीसीएल के लखविंदर पाल सिंह ने बरनाला के जसवंत सिंह को 21-8, 21-16 से हरा दिया। पुरुष युगल 35 आयु वर्ग में लुधियाना के अनुज ढंड व गुरजोत सिंह ने मयंक बहल (अमृतसर) व मोगा के पंजाब मसीह को 21-16, 21-18 से मात दी। इसके अलावा ओर भी कईं वर्ग में मुकाबले करवाए गए।विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि पीबीए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहिंदर चोपड़ा ने वितरित किए। इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी गोवा में 19 से 26 मार्च को होने वाली इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। रितिन खन्ना ने कहा कि पूर्व पंजाब चैंपियन कंवलजीत सिह काका को पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया। काका ने तीन दशकों तक राष्ट्रीय मुकाबलों में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा तन्वी शर्मा को पीबीए की तरफ से 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। तन्वी शर्मा इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर 15 व 17 नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से मैच रैफरी व सहयोगी स्टाफ को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अनुपम कुमारिया, सचिव, राकेश खन्ना, वाइस प्रेसिडेंट, शमशेर ढिल्लों, ज्वाइंट सचिव, चितरंजन बंसल ज्वाइंट सचिव, धीरज शर्मा, सचिन रत्ती, नवदीप सिंह व अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे। मंच संचालक की भूमिका राजीव हांडा ने निभाई।