प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने सामाजिक न्याय के सिद्धांत को मज़बूत करने की दी प्रेरणा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में जागृति सदन के इंचार्ज परमिंदर वसरन के नेतृत्त्व में ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। ऋतु देवगन और मेघा कुमार द्वारा छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस दिवस से संबंधित जागरूकता व्याख्यान दिया गया। लगभग 100 विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में भाग लिया। प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से उन्हें इस दिन के बारे में जागरूक किया गया,जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने जाति-धर्म,अमीरी-गरीबी, वंश-वर्ग आदि के भेदभाव को भुलाकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने और मानव अधिकारों का सम्मान करने की सीख प्राप्त की। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को मिलकर समाज में व्याप्त भेदभाव, असमानता, बेरोज़गारी एवं गरीबी जैसी विकृतियों को दूर करने तथा लोकतंत्र पर आधारित सभ्य समाज की स्थापना करने के प्रयास करने चाहिए। डॉ. विदुर ज्योति(अध्यक्ष, ट्रस्ट) और डॉ.सुविक्रम ज्योति(अध्यक्ष सह प्रबंधक, प्रबंध समिति और महासचिव ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप(उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा(सहायक उप- प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की और समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांत को मज़बूत करने की प्रेरणा दी।