कमेटी बोली, सरकार द्वारा उन्हें नजरबंद करके किया गया उनके साथ धक्का
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल ने अजनाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उनके साथियों की रिहाई की मांग को लेकर पुलिस को चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस ने उनके समर्थकों को रिहा ना किया तो वह वीरवार को भारी इकट्ठ करके थाना का घेराव करेंगे व अपनी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने इस इकट्ठ में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों को अजनाला पहुंचने का अह्वान भी किया था। अमृतपाल सिंह के अह्वान पर जब जालंधर से उनके समर्थन में आई सिख तालमेल कमेटी के सदस्य अजनाला जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें उनके घरों में नजरबंद कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर सिख तालमेल कमेटी के तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा ने कहा कि आज उन सभी ने इकट्ठे होकर भाई अमृतपाल सिंह के समर्थन में अजनाला जाकर पुलिस थाने का घेराव करना था, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें घरों में ही नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अजनाला में उनके सैंकड़ो साथी अमृतपाल सिंह के समर्थन में पहुंचे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नजरबंद करके उनके साथ धक्का किया है।