विद्यार्थियों व विश्वविद्यालयों ने की फ्रेंच दूतावास व एलपीयू के प्रयासों की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। फ्रेंच एंबेसी व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने एलपीयू कैंपस में स्टडी इन फ्रांस एजुकेशन फेयर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फ्रांस के 10 शीर्ष विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे, जिन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा प्रणाली, प्रवेश आवश्यकताओं व उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। एलपीयू के वाईस प्रेजिडेंट व अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विभाग प्रमुख डॉ. अमन मित्तल ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसमें एलपीयू व फ्रेंच संस्थानों के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी हुए। इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों व विश्वविद्यालयों ने खूब सराहा व फ्रेंच दूतावास व एलपीयू के प्रयासों की प्रशंसा की।