सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है- चेयरमैन अनिल चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करने के मंतव से सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने मास्टर राजकंवर चोपड़ा 1 करोड़ की छात्रवृत्ति के चलते सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि बीबीऐ एलएलबी, बीऐ एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, एलएलबी के छात्रों प्राची मित्तल, हरमनदीप, काजल, मनदीप, हरवीर, सुमित, कनुप्रिया, नितीश, हिना, अमित, नवदीप, मोहपरीत, नीतू, मनवीर, चिराग, हृद्यांश, मुस्कान, त्रिपती, अनुराग, विशाल, विशाल, मोह आसिफ, कीरतपाल, अविष्का आदि के अकादमिक परिणाम, पढाई के प्रति लग्न व कमज़ोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए 2 लाख 23 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए मन लगाकर पढ़ने को कहा। छात्रों ने सेंट सोल्जर व मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम रौशन करेंगे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है।