चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी छात्रा को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की छात्रा ने ‘कैडेट नेशनल जूडो चैम्पियनशिप’ में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीत कर संस्था के साथ अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित इस चैम्पियनशिप के दौरान पूरे भारत से 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 70 किलो भार वर्ग में आपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर की छात्रा ने सुप्रीत कौर सैनी ने कांस्य पदक कब्जा किया। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने होनहार छात्रा सैनी का स्कूल पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि इससे पहले अक्टूबर माह दिल्ली के आई.जी. स्टेडियम में आयोजित ‘खेलो इंडिया नैशनल विमनस लीग’ ओर ‘रैंकिंग जूडो टूर्नामेंट-2022’ में भाग लेते हुए 70 किलो भार वर्ग में पांचवें स्थान प्राप्त कर 7000 रुपए का नकद इनाम जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट में देश भर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। नवंबर में लुधियाना में ‘पंजाब स्कूल गेम्स-2022’ में भाग लेते हुए अंडर-19 उम्र वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा अमृतसर में आयोजित 43वीं कैडेट पंजाब स्टेट जूडो चैम्पियनशिप में वह स्वर्ण पदक जीत चुकी है। छात्रा सुप्रीत सैनी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उसका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना है। छात्रा को बधाई देते हुए चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था की ओर से हर तरह की मदद का भरोसा दिया।