मुलाकात दौरान पाक से ड्रग तस्करी, ड्रोन आने, बॉर्डर सुरक्षा व गैंगस्टरों के संबंध में हुई चर्चा
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात पहले ही तय थी व इस तय मुलाकात के तहत इन दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन, ड्रग तस्करी व अन्य मुद्दों पर लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई। सीएम मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पाक का ड्रग माफियाओं को संरक्षण दिए जाने व भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रग्स व ड्रोन के आने को लेकर मंथन किया। दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय व राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने बीते दिनों गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों के संबंध में भी चर्चा की। इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने अमित शाह के सामने ग्रामीण विकास फंड को रोके जाने का मामला भी रखा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पंजाब को यह फंड नहीं मिल पा रहा है व उन्होंने अमित शाह से इस फंड को रिलीज करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने अजनाला में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक तलवार और बंदूकें लेकर अपने एक सहयोगी की रिहाई के लिए पुलिस से भिड़ने की घटना पर भी गृहमंत्री से बात की भगवंत मान ने चंडीगढ़ में साल 2022 से पंजाब कैडर के एसएसपी के खाली पद पर जल्द नियुक्ति करने, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कंटीली तार के पास की जमीनों के संबंध में भी चर्चा की।
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात पहले ही तय थी व इस तय मुलाकात के तहत इन दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन, ड्रग तस्करी व अन्य मुद्दों पर लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई। सीएम मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पाक का ड्रग माफियाओं को संरक्षण दिए जाने व भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रग्स व ड्रोन के आने को लेकर मंथन किया। दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय व राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने बीते दिनों गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों के संबंध में भी चर्चा की। इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने अमित शाह के सामने ग्रामीण विकास फंड को रोके जाने का मामला भी रखा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पंजाब को यह फंड नहीं मिल पा रहा है व उन्होंने अमित शाह से इस फंड को रिलीज करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने अजनाला में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक तलवार और बंदूकें लेकर अपने एक सहयोगी की रिहाई के लिए पुलिस से भिड़ने की घटना पर भी गृहमंत्री से बात की भगवंत मान ने चंडीगढ़ में साल 2022 से पंजाब कैडर के एसएसपी के खाली पद पर जल्द नियुक्ति करने, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कंटीली तार के पास की जमीनों के संबंध में भी चर्चा की।