प्रिंसिपल प्रो डॉ. अजय सरीन ने दी विजेताओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में वाई-20 समिट के अन्तर्गत डेकलामेशन प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार करवाई गई। प्रतियोगिता का विषय शिफ्ट फ्राम जॉब सीकर्स टू सेल्फ इम्पलायड एंट्राप्रेनयोरर्स एंड जॉब क्रीएटर्स था। समारोह की थीम फ्यूचर ऑफ वर्क : इंडस्ट्री 4.0 इनोवेशन्स एंड 21 सेंचुरी थी। छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया व बताया कि यह शिफ्ट देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कितनी आवश्यक है। बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा मानवी शर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता। संयुक्त रूप से बी.कॉम सेमेस्टर दो की छात्रा दिलप्रीत कौर व बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा आंचल ने दूसरा पुरस्कार जीता व बीबीए सेमेस्टर-2 की छात्रा दामिनी शर्मा व बी.ए. सेमेस्टर-4 की छात्रा जाह्नवी जैरथ ने तीसरा पुरस्कार जीता। निर्णायकगण की भूमिका डीन स्टूडैंट वेलफेयर बीनू गुप्ता, अंग्रेजी विभाग से लवलीन कौर व इतिहास विभागाध्यक्षा प्रोतिमा मंडेर ने निभाई। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन व जीएनडीयू के बोटानिकल व एनवायरनमेंटल साईंस के प्रो. डॉ. एम.एस.भट्टी ने विजेताओं को बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को सही दिशा दिखाने के प्रयास में एक कड़ी थी व युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएगी। उन्होंने समारोह के इंचार्ज कामर्स विभाग से डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता तथा साईकोलॉजी विभाग से डॉ. बलजिंदर सिंह को भी बधाई दी। इस अवसर पर विधु वोहरा भी उपस्थित थे।