जालंधर में होने वाले सांसद के उपचुनाव हेतु कांग्रेस हाईकमान ने जताया चौधरी परिवार पर भरोसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भारत जोड़ो यात्रा दौरान दिवंतग सासंद संतोख चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो जाने के कारण यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर काफी समय से अटकले लगाई जा रही थी कि आखिर कांग्रेस इस सीट पर किसे चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह काफी हद तक तय माना जा रहा था कि यह सीट दिवंतग सासंद संतोख चौधरी की पत्नी को ही दी जानी है। इस पर मोहर लगाते हुए लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने टिकट का ऐलान कर दिया है व यह टिकट कांग्रेस के दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर को ही टिकट दी गई है। कांग्रेस हाईकमान ने एक बार फिर से चौधरी परिवार पर भरोसा जताया है। कांग्रेस को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि चौधरी परिवार का सदस्य इल सीट को जीतकर फिर से यहां से सांसद बनेगा। इसी सोच के तहत आज कांग्रेस हाईकमान ने संतोख चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर को टिकट दे दी है।