फगवाड़ा गेट मार्किट में नगर निगम की कार्रवाई से नाराज दिखे मार्किट के दुकानदार

आज की ताजा खबर पंजाब

निगम की कार्रवाई रूकवाने 2 घंटे बाद स्कूटर पर बिना सुरक्षा पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा.. तब तक हो चुका था काफी नुक्सान 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। फगवाड़ा गेट में स्थित लवली इलैक्टिक की नई बन रही अवैध बिल्डिंग को गिराने के लिए सोमवार सुबह नगर निगम की टीम पहुंच गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने अवैध बन रही बिल्डिंग के लैंटरों पर बड़े-बड़े छेद कर दिए। निगम की टीम ने अवैध रूप से ​बन रही बिल्डिंग का काफी हद तक हिस्सा डिमोलिश कर दिया। निगम की इस कार्रवाई पर फगवाड़ा गेट मार्किट के दुकानदार काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। निगम की इस कार्रवाई के बारे में मार्किट में दबी जुबान में बाते होनें लगी हैं। फगवाड़ा गेट के दुकानदारों का कहना था कि आज तक निगम ने मार्किट पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है।     इस तरह से एक दुकानदार की बिल्डिंग को तोड़ देना, ठीक नहीं है। इससे पहले लवली इलैक्ट्रिक पर निगम की इस कार्रवाई के बारे में जब सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा को पता चला तो वह एक्टिवा स्कूटर पर बिना किसी सुरक्षा के अकेले ही मौके पर पहुंच गए। विधायक के मौके पर पहुंचने के बाद दलबल के साथ बिल्डिंग गिराने पहुंचे एटीपी सुखदेव वशिष्ट ने इस कार्रवाई को रोक दिया। कार्रवाई रोके जाने के बारे में जब एटीपी सुखदेव वशिष्ट से पूछा गया तो वह पत्रकारों के सवालों से बचते हुए इधर उधर टहलने लगे। पत्रकारों के बार-बार पूछने के बाद भी एटीपी इस कार्रवाई को रोके जाने का कोई कारण नहीं बता सके।    दरअसल फगवाड़ा गेट की लवली इलैक्टिक की अवैध बिल्डंग का किस्सा चंडीगढ़ तक पहुंच गया था। सभी को पता था कि लवली इलैक्टिक की नई बन रही बिल्डिंग का निगम से डेढ़ मंजिल तक का नक्शा पास था, लेकिन यहां डेढ़ मंजिल से ज्यादा का निर्माण कर दिया गया था। इसके अलावा नक्शे में बताई गईं फ्रंट पार्किंग को भी नहीं छोड़ा गया था। निगम ने इस बारे में प्राप्टी मालिक को नोटिस भेजे, लेकिन मा​लिक ने बिना इसकी परवाह किए लगातार काम जारी रखा। इस मामले में सोमवार को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर निगम कर्मचारी लवली इलैक्ट्रिक की बिल्डिंग को तोड़ने पहुंच गए, लेकिन बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ही टूटने के बाद सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा ने निगम की इस कार्रवाई को रूकवा दिया।      इस बारे में जब विधायक रमन अरोड़ा से निगम की कार्रवाई रोके जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मालिक का कहना है कि बिल्डिंग का कुछ नक्शा पास है। बाकी ​जितनी बिल्डिंग बनाई गई है, उसको नगर निगम से जल्द ही पास करवाने का मालिक ने भरोसा दिया है। दुकान मालिक का काफी मंहगा सामान बिल्डिंग में पड़ा है, निगम की कार्रवाई से नुक्सान हो सकता था। निगम के रेवन्यु को नुक्सान नहीं होने दिया जाऐगा व जितना भी इस बिल्डिंग का पैसा बनता है, वह बिल्डिंग मालिक की तरफ से जमा करवा दिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि वह विधायक होने के साथ-साथ व्यापारी भी हैं व व्यापारी का नुक्सान वह नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *