मोहयाल सभा ने स्मृति चिंह् देकर किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

धर्म

प्रधान नंद लाल के विदेश से लौटने पर उनको दौबारा सौंपी गई प्रधान की जिम्मेदारी..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। भाई मतिदास मोहयाल आश्रम में जालंधर मोहयाल सभा की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जहां मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, वहीं सभा के प्रधान नंद लाल वैद के विदेश से वापस आने पर उन्हें दौबारा प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभा के प्रधान नंद लाल वैद किसी कार्य हेतु विदेश गए हुए थे, जिसके चलते वह सभा की प्रधानगी उप प्रधान जीके बाली को सौंप कर गए थे।   उनके देश पहुंचने पर उप प्रधान जीके बाली ने उन्हें प्रधान का पद वापस देकर उनका स्वागत किया।  इस दौरान मेधावी छात्रा साक्षी वैद व डॉलिसी छिब्बर को स्मृति चिंह् देकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान नंद लाल वैद ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी गैरमाजूदगी में सभा ने काफी अच्छे कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सभा के नेक कार्यो को देखते हुए विदेश में भी लोगों ने उन्हें सभा के लिए फंड दिया है।   उन्होंने कहा कि जब वह विदेश में थे तो उन्होंने अपनी सभा के बारे में वहां के लोगों को बताया जिसके बाद वहा से भी वह फंड इक्टठा करके लाए हैं, जिसे उन्होंने सभा को हैंडओवर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभा की तरक्की में ही उनकी खुशी है व वह सभा के सभी पदाअधिकारियों व सदस्यों के आभारी हैं, जो उनके साथ कंधे से कंधा मिला सभा को ऊंचाईयों पर ले जाने में उनकी मदद कर रहे हैं। इस दौरान जिन सदस्यों का जन्म दिन था, उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।        इस मौके पर प्रधान नंद लाल वैद, उप प्रधान जीके बाली, सतीश कुमार छिब्बर, अशोक दत्ता, अश्विनी मैहता, राजीव दत्ता, राजभूषण चौधरी, संदीप छिब्बर, मनोहर लाल मैहता, सुमित मोहन, सीके छिब्बर, विशाल मैहता, उकेश बख्शी, नरिंदर वैद, प्रदुमन लाल वैद, कमला वैद, गीता बाली, विशाखा दत्ता, साक्षी वैद, डोल्सी छिब्बर, संगीता मोहन, एसएस दत्ता, सुभाष दत्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *