कोर्ट ने अमृतपाल के 11 साथियों को भेजा न्यायिक हिरासत.. इन पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है एफआईआर

आज की ताजा खबर पंजाब


अमृतपाल के इन सातों साथियों के पास से बरामद हुए थे बंदूकें व गोला-बारूद..

टाकिंग पंजाब
अमृतसर। अजनाला थाने में हमले के आरोपी व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गुरुवार की दोपहर भरी सुरक्षा के बीच बाबा बकाला की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद इन सभी 11 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमृतपाल सिंह से संबंधित एक मामले में अमृतसर के बाबा बकाला कोर्ट ने 11 अभियुक्तों को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा है। अजनाला कांड के मामले में पुलिस को ट्रांजिड रिमांड हासिल हुआ है। इन सभी से पुलिस अजनाला कांड के मामले में पूछताछ कर सकती है।
   कोर्ट ने जिन लोगो को न्यायिक हिरासत में भेजा है, उनमें हरमिंदर सिंह, गुरवीर सिंह, अजयपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, स्वरीत गुरलाल सिंह, संगरूर निवासी गुरप्रीत सिंह, अमृतसर के शहीद उधम सिंह नगर निवासी भूपिंदर सिंह, सुखमनप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह (चालक) शामिल है। कोर्ट ने इन्हें 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। बता दें कि अमृतपाल के इन सात साथियों की गिरफ्तारी शनिवार को हुई थी। यह 18 मार्च को अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए थे। उधर दूसरी तरफ सरकार के आदेश अनुसार तरनतारन और फिरोजपुर को छोड़कर पंजाब के बाकी सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल। तरनतारन और फिरोजपुर में कल 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी प्रतिबंधित।
  पुलिस ने सातों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि दर्ज की गई एफआईआर में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है। बता दें कि 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया था। भारी पुलिस बल ने अमृतपाल के काफिले का पीछा किया था लेकिन खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहा था। इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल के इन सात साथियों को गरिफ्तार कर लिया था। इनके पास से बंदूकें व गोला-बारूद भी बरामद हुए थे।
   अमृतपाल सिंह के खिलाफ प्रशासन व पुलिस ने जो ऑपरेशन चलाया वह अजनाला थाने पर किए गए हमले के बाद चलाया गया था। सूत्रों की माने तो अमृतपाल सिंह के एक ओर साथी तजिंदर सिंह (बाबा नामी नौजवान) जो कि बतौर गनमैन उसके साथ रहता था, को भी पुलिस ने खन्ना के गांव मांगेवाल से गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि अजनाला कांड में उक्त तजिंदर सिंह का भी नाम दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले के लेकर लगातार एक्शन में है व इस मामले में निरंतर गिरफ्तारीयां कर रही है। पुलिस अजनाला कांड के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *