पुलिस से मिली सुरक्षा के दम पर ठगी मारने वालों के खिलाफ खड़ी हुई सिख तालमेल कमेटी

आज की ताजा खबर पंजाब

कमेटी ने बाथ कैसल मामले में विजिलेंस की कार्रवाई का किया स्वागत, कहा.. कोई ठग परेशान करे तो खुले हैं उनके दरवाजे 

टाकिंग पंजाब
जालंधर। पुलिस से मिली सुरक्षा का रौब दिखा लोगों से ठगी मारने वालों के खिलाफ जालंधर की सिख तालमेल कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। सिख तालमेल कमेटी ने जहां पिछले दिनों बाथ कैसल के मालिक की तरफ से उनके साथ ठगी मारने वालों के खिलाफ विजिलेंस को दी शिकायत व कार्रवाई का सिख तालमेल कमेटी ने स्वागत किया, वहीं जनता से अपील की है कि अगर कोई इन जैसा व्यक्ति किसी को भी परेशान करता है तो वह उनसे आकर मदद ले सकते हैं। सिख तालमेल कमेटी के नेता तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि यह लोग पहले गुरु साहिबों व संतों के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं, फिर खुद पर हमला करते हैं।     इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान का विज्ञापन करते हैं व फिर सिखों को झूठे मामलों में फंसाते हैं। इतना ही नहीं, यह सिख समाज से इन्हें डर होने का कहकर सुरक्षा लेते हैं व फिर सुरक्षा का दिखावा करके लोगों को ठगते हैं। इसका ताजा उदाहरण बाथ कैसल में देखने को मिला है। उक्त नेताओं ने कहा कि जालंधर शहर में और भी कई गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। लोग इनके डर के चलते मुंह नहीं खोलते व अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन व विजिलेंस से अपील करते हैं कि जिन भी लोगों ने बिना किसी जरूरत के गनमैन या हथियार लिए हुए हैं, उनकी जांच की जाए।    जांच के बाद अगर पाया जाता है कि इन लोगों को हथियार या गनमैन की जरूरत नहीं है, उनसे गनमैन वापस लिए जाएं व उनके हथियारों के साइसेंस भी रद्द किए जाएं। सिख तालमेल कमेटी के इन नेताओं ने कहा कि हम शहरवासियों से अपील करते हैं कि यदि कोई भी इस तरह का व्यक्ति किसी को परेशान करता है तो वह सिख तालमेल कमेटी से आकर सहायता ले सकता है। हम पुलिस व प्रशासन के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान जरूर करवाऐंगे। उन्होंने कहा कि हम पुलिस व प्रशासन से अपील करते हैं कि वह ऐसे ठगी मारने वालों पर सख्त से सख्त एक्शन ले।     इस मौके पर गुरविंदर सिंह सिद्धू, हरप्रीत सिंह रॉबिन, गुरविंदर सिंह नागी, विक्की सिंह खालसा, रणजीत सिंह गोल्डी, हरविंदर सिंह चितकारा, हरप्रीत सिंह सोनू, गुरजीत सिंह सतनामिया, हरपाल सिंह पाली चड्ढा, पलविंदर सिंह बाबा, लखबीर सिंह लक्की, मनमिंदर सिंह भाटिया, परमिंदर सिंह टक्कर, अमनदीप सिंह बागा, प्रभजोत सिंह खालसा, जतिंदर सिंह कोहली, सरबजीत सिंह कालरा, अरविंदर सिंह बबलू, हरजीत सिंह बाबा, बलजीत सिंह संती नीला महल, स्वर्ण सिंह चड्ढा, राजपाल सिंह, सन्नी सिंह ओबेरॉय, तजिंदर सिंह संत नगर, अवतार सिंह मीत आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *