मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 560 सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र… विरोधियों पर जमकर साधा निशाना…

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

राजा वडिंग पर जल्द ही शिकंजा कसने का किया संकेत… कहा- जल्दी ही आपके सामने सबकुछ आने वाला है

पंजाब को मैं कितना प्यार करता हूं, मुझे यह दिखाने के लिए कोई एनओसी नहीं चाहिए- सीएम मान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आज जालंधर की पीएपी ग्राउंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग में सिलेक्ट हुए 560 सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सीएम मान ने सभी 560 सब-इंस्पेक्टरों व उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा है क्योंकि उन्हें जो यह नौकरी मिली है, वे बिना पैसे व सिफारिश के मिली हैं।     लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले सिफारिश व पैसों के दम पर नौकरियां मिलती थी। मेरिट पर आने वालों को भी पता नहीं होता था कि उन्हें नियुक्ति-पत्र मिलेगा या नहीं। लेकिन आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आकर पारदर्शिता से काम किया है। सीएम मान ने विरोधियों को घेरते हुए उनपर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि पंजाब को मैं कितना प्यार करता हूं व पंजाबियत को मैं कितना प्यार करता हूं, मुझे यह दिखाने के लिए कोई एनओसी नहीं चाहिए। मेरे सपने में भी पंजाब है।    सीएम मान ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व विक्रम मजीठिया पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राजा वड़िंग व विक्रम मजीठिया शर्त लगा लें, एक महीने में पंजाबी का पेपर 50 प्रतिशत नहीं 48 प्रतिशत पर पास करके दिखा दें। मैं उन्हें सीधा चैलेंज देता हूं। इतना ही नहीं, खाली खजाना बोलने वाले वित्त मंत्री को पंजाबी का अखबार वह पढ़ कर सुनाते रहे हैं क्योंकि ना दून और ना पहाड़ के स्कूलों में पंजाबी का विषय होता है। ये वो हैं, जो सुबह उठते ही गलतियां निकालते हैं।       सीएम मान ने आगे कहा कि मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि लिटल नॉलेज इज़ डेंजरस। इस दौरान सीएम मान ने राजा वडिंग पर जल्द ही शिकंजा कसने का भी संकेत दिया व कहा कि राजा वडिंग को राजस्थान बहुत याद आता है क्योंकि बसों की बॉडी वहां से लगवाई थी। बताओ लोग पंजाब में बसों की बॉडी लगवाने आते हैं जबकि राजा ने बसे राजस्थान भेज दी। जल्दी ही आपके सामने सबकुछ आने वाला है।      पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंद्र कौर का पर भी तंज कसते हुए उन्होनें कहा कि पटियाला में एक समागम में जय इंद्र कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिता ने एक सौ फोर्टी फोर (144) करोड़ रुपए पटियाला पर खर्च किए हैं। उन्हें सौ तो बोलना आता था, लेकिन चौतालिस नहीं। सीएम मान ने आगे कहा कि कल मुझे संदेश आया कि भगवंत मान गद्दारी कर रहा है।     हरियाणा वालों को नौकरी दे रहे हैं। आज वाली भर्ती में 95 फीसदी पंजाब से हैं, 31 हरियाणा व 4 राजस्थान के हैं, लेकिन वे भी पंजाब के हैं बस पते हरियाणा के हैं। इन्होंने 10वीं पंजाबी में की है। ये दूसरे राज्यों में रहने वाले पंजाबी परिवार हैं। पंजाब सरकार का नियम है कि पंजाबी पास को ही नौकरी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *