रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में विंडसर पार्क वेलफेयर सोसायटी ने लगाया दूध व लड्डू का लंगर

आज की ताजा खबर धर्म
Spread the love
आज हमें वह धरोहर मिली है, जिसका हमारे पूर्वजों व हमें था लंबे समय से इंतजार.. प्रधानमंत्री के रहेंगे सदा आभारी
टाकिंग पंजाब

जालंधर। श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज देश भर में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान जहां अयोध्या में राम भक्तों ने प्रभू श्रीराम के दर्शन किए वहीं देश भर में लोगों ने आज लंगर लगाए व पूजा अर्चना की। जालंधर शहर में भी कईं जगहों पर श्रीराम के अयोध्या आने की खुशी में लंगर लगाए गए। इसके चलते ही विंडसर पार्क वेलफेयर सोसायटी की और से भी आज कॉलोनी में दूध व लड्डू का लंगर लगाया गया।     

इस दौरान सोसायटी के नंदलाल वैद व अन्य सदस्यों ने दूध व लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इज्जहार किया। इस दौरान नंदलाल वैद ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद से देशवासियों में नया उत्साह पैदा हो गया है। आज हमें वह धरोहर मिली है, जिसका हमारे पूर्वजों व हमें लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने कहा कि आज देशभर के साथ-साथ उनकी कालोनी में भी कीर्तन, संकीर्तन किया गया। शाम को घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित की गई है। यह एक ऐसा दिन है जो हमारे लिए बेहद खुशी लेकर आया है। आज के इस ऐतिहासिक दिन को लाने व प्रभू श्री राम को हमें मिलाने के लिए हम देश के उन व्यक्तित्वों को भी धन्यवाद कहते हैं, जिनके कारणयह शुभ दिन देखने को मिल रहा है।  आज के इस दिन को लाने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भी अति आभारी हैं, जिनकी अनथक मेहनत के कारण आज हमें यह दिन देखना नसीब हुआ है। इस अवसर पर नंद लाल वैद के अलावा राजेश कक्कर, दत्त प्रकाश, विजय नारंग, विनोद नारंग, गुलशन कठपाल, रजिंदर वैद, विजय चौधरी, एंग्रीश, रितेश कक्कर, सिल्की सचदेवा, राकेश मोंगा, मनिंदर सिंह, हन्नी शर्मा, सोनू देवन, विमल कुमार, राजन देवन, जतिन्दर सचदेवा, डॉ इंदरजीत खन्ना, सबलोक सैनी, दीपक चौधरी, राजेश मोंगा, संजय गाँधी, पवन गुप्ता, वरूण गुप्ता, राकेश गुप्ता, रमाकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *