इशारों ही इशारों में नरेंद्र मोदी का अपनी मांगों की तरफ ध्यान दिला गए नीतिश कुमार

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

बोले, पीएम मोदी ने देश की बहुत सेवा की, मैं उनका समर्थन करता हूं… उम्मीद है कि जो बचा है वह इस बार पूरा कर देंगे

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। एक गीत का मुखड़ा है कि तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो.. लेकिन इस मुखड़े की लाईन आज एनडीए की बैठक में कुछ बदली बदली दिखाई दी। एनडीए की मीटिंग में जब नीतिश कुमार भाषण देने आए तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वह खुद व नरेंद्र मोदी भी मुस्करा दिए। इस मुस्कराहट पर गीत यह बना कि तुम इतना जो मुस्करा रहे हो, क्या मांग है जो जता रहे हो…।    जी हां, नीतिश कुमार के भाषण को सुने तो यह लाईन ही फिट बैठती है। दरअसल शुक्रवार को पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार का अंदाजे बयां कुछ ऐसा ही था। जब नीतिश कुमार भाषण देने के लिए आए तो उन्होंने स्टेज पर बैठे नरेंद्र मोदी के पैर छूने की को​शिश की, हालांकि मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर रोक दिया। इसके बाद अपने भाषण में नीतीश कुमार ने मोदी की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। अब सभी नीतिश कुमार से परिचित तो हैं ही।   इस दौरान नीतीश ने अपने चिर परिचित अंदाज में कुछ कहा भी नहीं और मोदी से बहुत कुछ मांग भी लिया। अपने छोटे से भाषण में नीतीश ने पीएम मोदी को विशेष राज्य के दर्जे की मांग एक नहीं, बल्कि दो बार इशारों में समझाई। एक बार तो वह बस बोलते बोलते रुक गए व मोदी भी नीतीश के इस अंदाज पर खिलखिलाकर हंस पड़े। एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू पीएम मोदी के नाम का पूरा समर्थन करती है व हम उनके साथ है।   नीतीश कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि वह 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर पीएम बनने जा रहे हैं। उन्होंने पूरे देश की सेवा की है और पूरा भरोसा है कि जो कुछ भी बचा है, इस बार वह पूरा कर देंगे। दरअसल नीतीश कुमार इशारों-इशारों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कह गए। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आप जान लीजिए कि अगली बार जब आप आएंगे, तो जो कुछ लोग इधर-उधर जीत गए हैं, सब हारेंगे।    यह सब बिना मतलब बोल बोल करके जीते हैं। उन लोगों ने क्या काम किया है ? इन सबने कोई काम किया है क्या ? उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है ? कोई सेवा नहीं की है ? लेकिन आपने इतनी सेवा की है उसके बाद इस तरह से हुआ है, फिर जो मौका मिला है, आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। देश बहुत आगे बढ़ेगा, बिहार का भी काम हो ही जाएगा, जो बचा हुआ उसको भी कर देंगे।    नीतीश कुमार ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है। सबसे पुराना यह है। जो आप चाहेंगे, उस काम के लिए रहेंगे। नीतिश कुमार के इस भाषण से ऐसा लग रहा था कि जैसे नीतिश कुमार अब कभी भी मोदी को अलविदा नहीं कहेंगे, लेकिन राजनिति में उनको अब जो नाम मिल चुका है, उससे तो अंदरखाते नरेंद्र मोदी भी चिंतित होगें कि कहीं नीतिश को कुमार फिर से पलटी न मार जाए। वैसे फिल्हाल तो सब ठीक लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *