पीएसपीसीएल अधिकारियों ने किया पैंशन संबंधी 65 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पीएसपीसीएल के कर्मचारियों के पैंशन मामलों को सुलझाने के लिए जालंधर के शक्ति सदन में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पेंशन मामलों के साथ-साथ कर्मचारियों की शिकायतों की भी समीक्षा की गई। यह बैठक पीएसपीसीएल के सीएमडी द्वारा आयोजित की गई थी। इंजी: बलदेव सिंह सरन व इंजी: जसवीर सिंह की देखरेख में हुई इस मीटिंग में इंजी: सुखविंदर सिंह ने पैंशन संबंधी 65 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इसके अलावा जून 2025 के मध्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन संबंधी समस्याओं पर भी विचार किया गया, ताकि उन कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति और लाभ समय पर मिल सकें। इस दौरान 01 जनवरी 2025 से जून 2025 तक जालंधर जोन के अंतर्गत लगभग 150 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन मामले तैयार किए गए, ताकि सेवानिवृत्ति के दौरान उन्हें किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस दौरान ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायतों की भी समीक्षा की गई व इन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सलिल धीर, सहायक प्रबंधक, आईआर, अधीक्षक जसमीत कौर, वरिष्ठ सहायक गुरकीरत कौर, संजीव कुमार, अमित शर्मा, मीना माही, मनप्रीत सिंह थिंड आदि उपस्थित थे।