नीमा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस…जाने माने कैसर रोग विशेषज्ञयो ने किया जागरूक

आज की ताजा खबर स्वास्थय
Spread the love

डा. हिमांशु श्रीवास्तव, डॉ. अर्जुन राजा, डॉक्टर एके दास ने कैंसर पर रखें विचार..

नीमा प्रधान डॉ. एसपी डालिया ने मुख्य मेहमानों व सभी का किया धन्यवाद…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिएशन (नीमा) की लोकल इकाई ने कैपिटल हॉस्पिटल के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता नीमा प्रधान डॉ. एसपी डालिया ने की। इस दौरान शहर के जाने माने कैसर रोग विशेषज्ञयो ने भाग लिया और उपस्थित सदस्यों व लोगों को इस भयानक बीमारी के बारे अवगत करवाया। संगोष्ठी की शुरुआत श्री धन्वंतरि पूजन के साथ की गईं।         सर्व प्रथम रेडियशन टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ डा. हिमांशु श्रीवास्तव ने कैंसर के मरीज़ों के जीवन में सुधार के अत्याधुनिक प्रणाली का के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा के विज्ञान की तरक़्क़ी के कारण मरीज़ों का जीवन स्तर काफ़ी अच्छा रहने लगा है जबकि आज से कुछ वर्ष पहले उनकी हालत बहूत ही दयनीय होती थी। विज्ञान के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान के चलते अब वो हालात नहीं रहे है। इसके बाद डॉक्टर अर्जुन राजा ने बच्चों और बड़ों के कैंसर के क्षेत्र में नयी उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया।         उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में साइंस ने बच्चों के कैंसर के उपचार की नई नई खोजों से काफ़ी सुविधा प्रदान की है। इस दौरान नुक्लेअर मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टर एके दास ने कैंसर के जल्दी निदान के क्षेत्र में कुछ नवीनतम विधियों से के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे नई नई तकनीकों और आधुनिकतम मशीनों से जल्दी कैंसर को पकड़ सकते हैं और उनका चिकित्सा समयानुसार कार के मरीज़ की जान और पैसा बचा सकते हैं।         इसके बाद उपस्थित विशेषज्ञों ने आए हुए ने नीमा सदस्यों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर भी दिया। संगोष्ठी के आखिर में डा. डालिया ने सभी नीमा सदस्यों का तथा अस्पताल के तीनों गैस्ट स्पीर्क्स की ओर से उनके साथ अहम जानकारी साझा करने पर उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ डालिया ने इस महत्वपूर्ण प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी नीमा सदस्यों का आभार भी जताया। इस अवसर पर डॉ एसपी डालिया, डॉ राजीव धवन, डॉ वरुण अग्रवाल, डॉ परविंदर बजाज, डॉ अनिल नगरथ, डॉ विपुल कक्कड, डॉ विशाल भनोट, के एस राणा, दयाल अरोड़ा, महिंदर निर्मल आदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *