शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी मातृभाषा के प्रचार-प्रसार का लिया संकल्प

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ की दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यालय में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ का आयोजन किया गया। ‘कीर्ति सदन’ के इंचार्ज सुश्री रूमानी, सरदार निर्मल सिंह की देखरेख में नीरू बाला, कमलजीत कौर, मनिंदर कौर तथा गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल के सहयोग से विद्यार्थियों ने ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ के अवसर पर पंजाबी भाषा को प्रचार-प्रसार के द्वारा ऊँचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ गतिविधियों में भाग लिया।         पंजाबी विभाग के शिक्षकों ने मातृभाषा के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्तित्व निर्माण में हमारी मातृभाषा का सबसे बड़ा योगदान होता है, अतः हमें सदैव अपनी मातृभाषा के सम्मान के प्रति सजग रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त पंजाबी मातृभाषा को समर्पित कविता-गायन गतिविधि भी आयोजित की गई जिसमें पाँचवी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कविता-गायन के माध्यम से पंजाबी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंजाबी बोलने, लिखने और अपनी विरासत को सँभालने के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। विद्यार्थी अपनी मातृभाषा को प्राथमिकता देने के लिए वचनबद्ध भी हुए।       प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारी विरासत एवं हमारे संस्कारों का आधार हमारी मातृभाषा है। हमें दुनिया की कोई भी भाषा या उप-बोली सीखनी चाहिए लेकिन अपनी मातृभाषा को कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने सभी पंजाबियों को पंजाबी में बोलने, पढ़ने व लिखने के लिए तथा पंजाबी होने पर गर्व करने का संदेश दिया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकगण को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *