डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने लॉ एंड ऑर्डर सहित कई मुद्दों पर की उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

नशे के खिलाफ की कार्रवाई में अब तक 13 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है- डीजीपी पंजाब

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव बुधवार को जालंधर पीएपी काम्प्लेक्स में पहुंचकर मीडिया के रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस की तरफ से नशा तस्करों व नशा करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ की कार्रवाई में अब तक 13 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 5 हजार से अधिक नशे में लिप्त लोगों को नशा मुक्ति सेंटर में भर्ती करवाया गया।        उन्होंने कहा कि अब बड़े ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए सोसायटियों के साथ पुलिस तालमेल करेंगी। उनके साथ मीटिंग करके नशा छोड़ने वाले लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जाएगा। इसके अलावा गिरफ्तार किए जाने वाले तस्करों का बैकग्रांउड चैक करके उन तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जेल से बाहर आने वाले तस्करों की जेल प्रशासन की मदद से जांच की जाएंगी। इस दौरान गांवों में जाकर पंचायतों के साथ नशे को लेकर तालमेल किया जा रहा है ताकि गांवों को नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि 250 केस माननीय हाईकोर्ट के अधीन है। नशा मुक्ति केंद्र में 10 लाख लोग दवा लें रहे है।          इस दौरान उन्हें एक सप्ताह की दवाई देने को लेकर हिदायतें जारी की गई है। मेडिकल की दुकानों पर आपत्तिजनक दवाईयां बिकने के मामले में डीजीपी ने कहा कि इसमें तीन पार्ट होते है, जिसमें हार्ड ड्रग्स, सिथेंटिक ड्रग भी शामिल है। ऐसे में हैल्थ विभाग के साथ मिलकर मेडिकल की दुकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं जासूसों के लगातार पकड़े जाने को लेकर डीजीपी ने कहा कि पंजाब में अब तक 8 जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक तरनतारन, रोपड़, मोहाली में गिरफ्तार किया जा चुका है।         आज मोहाली में पकड़े गए जासूस के हरियाणा से तार जुड़े मिले है। इस दौरान दौरान जांच में पाकिस्तान के साथ संबंध पाए गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बॉर्डर के जरिए नशे को रोकने के लिए बॉर्डर एरिया में 20 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी के चलतेे पठानकोट सहित कुछ जिलों में कैमरे लगा दिए गए है। जल्द ही पंजाब भर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। वहीं ड्रोन सिस्टम शुरू करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *