नीमा अध्यक्ष डॉ. एसपी डालिया ने मरीजों से की कैंप का फायदा उठाने की अपील
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हड्डियों व जोड़ो की बीमारियों से परेशान मरीजों के लिए हड्डियों व जोड़ो का फ्री चेक अप कैंप का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, जालंधर की तरफ से करवाये जा रहे इस कैंप में हड्डियों की बीमारियों के माहिर सूद हॉस्पिटल के डॉ अम्बूज सूद मरीजों की जांच करेंगे।
इस बारे में नीमा के प्रधान डॉ. एसपी डालिया ने बताया कि यह कैंप श्री गुरु रविदास मंदिर, गाखल रोड, बस्ती दानिशमंदा में लगाया जा रहा है। कैंप की शुरआत सुबह 10 बजे होगी व इसका समापन दोपहर 2 बजे होगा। इस दौरान हड्डियों व जोड़ो की बीमारियों के माहिर डॉ अम्बूज सूद मरीजों का चेकअप करेंगे। इस दौरान मरीजों को दवाईया भी मुफ्त दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह कैंप नीमा के सभी सदस्यों के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने जरूरतमंद लोगो को इस कैंप का फायदा उठाने की अपील की।