अपाहिज आश्रम में स्टैंडिंग स्ट्रैट वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से लगाया चेकअप कैंप

आज की ताजा खबर शिक्षा

कैंप में यूएसए से आए आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. कंवलजीत सिंह गिल व उनकी टीम ने की हड्डियों की जांच

टाकिंग पंजाब

जालंधर। अपाहिज आश्रम स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट भवन में चल रहे अस्पताल में स्टैंडिंग स्ट्रैट वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आज यू.एस.ए. से आए आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. कंवलजीत सिंह गिल और उनकी टीम द्वारा निशुल्क हड्डियों का जांच कैंप लगाया गया | कैंप के दौरान 60 से अधिक मरीजों ने डॉ. गिल से अपनी हड्डियों की समस्यों की जाँच करवाई। डॉ. कंवलजीत सिंह गिल ने कहा कि आज कल के समय में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं के कारण ज्यादातर लोग अपने शरीर की ओर अधिक ध्यान नहीं देते, जिस कारण उम्र बढ़ने के साथ-साथ उन्हें हड्डियों संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।        इसके लिए लोगों को नियमित व्यायाम तथा संतुलित खानपान के साथ अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना चाहिए। अपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर तथा आरके भंडारी ने डॉ गिल तथा उनकी पूरी टीम का स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन तरसेम कपूर ने जरूरतमंदों की सेवा तथा जनकल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए डॉ. गिल का आभार व्यक्त किया तथा डॉ गिल तथा उनकी टीम के सदस्य डॉ अंगद बेनीवाल, डॉ किरणदीप कौर, डॉ स्वराज गिल, विकास वर्मा, हरजिंदर सिंह, कैमरून हॉक तथा एंडी ब्लैक का इस नेक कार्य के लिए समृति चिन्ह भेट करके उनका धन्यवाद किया।       इस अवसर पर सुनीता कपूर को चेयरपर्सन, सर्वश्री बलदेव कत्याल, ब्रिज मित्तल, संजय सभ्रवाल (एडवोकेट), सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, पामिला बेदी, उमेश ढींगरा (एडवोकेट), डॉ. जगदीप सिंह, प्राण नाथ भल्ला, देश बंधू भल्ला, ललित भल्ला ,शैलजा भल्ला, सुमित पूरी , निधि पुरी, भावना सभरवाल, सुमन खन्ना, डॉ परविंदर बजाज , गुरबक्श मदान तथा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *