अग्रवाल लीवर अस्पताल की बड़ी मुश्किले.. नगर निगम ने जारी ​किया नोटिस

आज की ताजा खबर पंजाब

मेयर वनीत धीर व कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर जारी हुआ नोटिस.. 3 दिन में मंजूरी दिखाने के आदेश

टाकिंग पंजाब

जालंधर। किसी समय रिहायशी इलाके में होने के कारण आम जनता के लिए परेशानी का कारण बने अग्रवाल लीवर अस्पताल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरोप है कि अस्पताल की तरफ से बनाई गई बिल्डिंग में कानून का पालन नहीं किया गया। इस मुद्दे को लेकर जब शिकायत नगर निगम तक पहुंची तो नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने एक बार फिर से अग्रवाल लीवर अस्पताल को नोटिस जारी किया है व 3 दिन में मंजूरी दिखाने को कहा है।  जालंधर के मेयर वनीत धीर व कमिश्नर गौतम जैन के आदेश के बाद अग्रवाल लीवर अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। अग्रवाल लीवर अस्पताल को इससे पहले भी दो नोटिस जारी किए गए है। इतना ही नहीं, अस्पताल को सील करने के भी आदेश जारी हुए थे। इस बारे में निगम अधिकारी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक इस अस्पताल को नोटिस जारी कर तीन दिन मे मंजूरी दिखाने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो अस्पताल पर कार्रवाई हो सकती है। इस नोटिस के बाद अब अग्रवाल लीवर अस्पताल के प्रबंधकों की मुश्किलें बढने वाली हैं।    दरअसल समाज सेवक अभिषेक बख्शी ने जेपी नगर स्थित अग्रवाल लीवर अस्पताल की शिकायत मुख्यमंत्री दफ्तर समेत, स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर, नगर निगम जालंधर के कमिश्नर व एमटीपी जालंधर को कई बार शिकायत की है। बख्शी की शिकायत के बाद अग्रवाल लीवर अस्पताल को सील करने के आदेश भी जारी हो चुके हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। उधर, नोटिस भेजने वाले निगम अधिकारी ने बताया कि जेपी नगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम का हिस्सा है। यहां किसी भी तरह की कारोबारी गतिविधि का कहना है कि इसे लेकर नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *