76 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए हुआ दिल्ली का बजट … महिलाओं को 2500, बुजुर्गों को 3000 की पेंशन ..
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता ने दिल्ली का भाग्य बदलने को लेकर वादों की झड़ी लगा दी। अपना पहला बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि, रोजगार की नई संभावनाओं, साफ-सफाई, हरित क्षेत्र बढ़ाने, निवेश बढ़ाने व दिल्ली की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने बजट गरीब महिलाओं को 2500 रुपए व बुजुर्गों को 2500-3000 रुपये की पेंशन देने का रास्ता साफ करते हुए में 5100 करोड़ रुपए पास कर दिए है। इतना ही नहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वर्तमान वित्त वर्ष में दिल्ली का बजट 76 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए कर दिया है। बजट के माध्यम से सरकार ने भाजपा की चुनावी घोषणाओं पर खरा उतरने की कोशिश की है। रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि पिछली सरकार की सभी योजनाएं चलती रहेंगी। यानी दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली-पानी का लाभ मिलता रहेगा। हालांकि, महिलाओं के मुफ्त सफर के लिए पास बनाने की बात करके इसमें हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात भी कही गई है। रेखा गुप्ता सरकार के बजट से यह लगता है कि भाजपा सरकार न केवल अपने हर लोक लुभावने वादे पूरे करेगी, बल्कि दिल्ली को आधुनिक और विकसित बनाने की ओर भी पूरा ध्यान देगी। बजट में लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीबों को सस्ता भोजन, फ्री स्वास्थ्य सेवा और पानी उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया है। दिल्ली के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में अब हर साल 6000 रुपए की जगह 9000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा 100 करोड़ रुपए की लागत से किसानों-दुकानदारों व बड़े भवन मालिकों को पीएम सूर्य घर योजना के रूप में 78000 रुपए तक की मदद मिल सकेगी। होमगार्ड्स की संख्या वर्तमान में 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा। बजट में रेखा गुप्ता ने यमुना को साफ करने के लिए बजट का आवंटन किया। उन्होंने 500 करोड़ रुपए लगाकर सीवर का गंदा पानी यमुना तक पहुंचने से रोकने के इरादे भी दिखाए हैं। हालांकि , भाजपा ने यमुना की सफाई को बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन सीवर ट्रीटमेंट के लिए केवल 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे साफ होता है कि इतने कम पैसे में सीवर साफ नहीं होगा और यमुना की सफाई नहीं हो पाएगी। आयुष्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। दिल्ली सरकार की ओर से हर गरीब परिवार को दस लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध हो सकेगा। रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली नगर निगम को भी 6897 करोड़ रुपये देकर नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन व साफ-सफाई की समस्या दूर करने की कोशिश की है। इसके अलावा पानी के मुद्दे पर दिल्ली में जमकर राजनीति होती रही है, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार ने तय किया है कि अब पानी पर राजनीति नहीं हो पाएगी। सरकार ने लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए 9000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। साथ ही, दिल्ली सरकार के पानी के टैंकरों को जीपीएस से जोड़कर उनकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गई है। इस बजट में किए गए सभी वादें पूरे होंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन वादों की झड़ी लगाकर भाजपा सीएम ने आम आदमी पार्टी की आगे की राह मुश्किल जरूर कर दी है। अब देखना होगा कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए यह वादे पूरे कर पाती है या नहीं ।