शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘वंडरलैंड’ और फ़न आइलैंड’ के रोमांच का लिया भरपूर आनंद

आज की ताजा खबर शिक्षा

अपनी यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजक व उत्साहपूर्वक गतिविधियों में लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डॉ.विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली तथा रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘वंडरलैंड’ तथा आठवीं से ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फ़न आइलैंड, तलवंडी’ की ट्रिप आयोजित की गई।        विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के तनाव तथा सामान्य दिनचर्या के उपरांत उनके मन-मस्तिष्क को तरोताज़ा करने के उद्देश्य से इन रोमांचक एवं मनोरंजक यात्राओं का आयोजन किया गया जो बच्चों के सर्वागींण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। कई विद्यार्थी इस रोमांचक यात्रा के साक्षी बने। अपनी यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजक, रोमांचक तथा उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भाग लिया। स्वादिष्ट भोजन एवं संगीत की धुनों पर थिरकते हुए विद्यार्थियों ने आनंदपूर्वक क्षणों का जीभरकर आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *