राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने एक सुर में उठाई पहलगाम हमले के खिलाफ आवाज

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

कहा, बस अब बहुत हो गया, इन आंतकियों व इनके आकाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए सरकार

टाकिंग पंजाब

जालंधर। जम्मू-कश्मीर के इलाके पहलगाम में निहंत्थे लोगों पर आंतकवादियों के गोलियां चलाकर मौत के घाट उतारने को लेकर हर तरफ विरोध हो रहा है। इस हमले के विरोध में बुधवार को राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने एक सुर में आवाज उठाई व सरकार से हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। जालंधर में राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला भी फूंका। इस दौरान सभी संगठनों ने देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मांग की है कि वह इस हमले का मुंह तोड़ जवाब दें ताकि इस तरह का नापाक हरकत दोबारा करने की कोई हिम्मत न करे।     जालंधर बार एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की शांति के लिए कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर कैंडल मार्च निकाला। एसोसिएशन के प्रधान आदित्य जैन ने कहा कि बेकसूर व निहत्थे लोगों को मारकर देशवासियों को डराने की कोशिश की जा रही है। इन दहशतगर्दों को कड़ा जबाव देना होगा। एडवोकेट आरके भल्ला ने कहा कि देश की शांति भंग करने के लिए आतंकवाद को पैदा किया जा रहा है, लेकिन देश के लोग एकजुट हैं ओर वह ऐसी किसी भी नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने देंगे। हमारी प्रधानमंत्री से अपील है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए।    इस हमले के विरोध में मॉडल टाउन सांझ मार्केट एसोसिएशन ने भी कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने मृतकों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की व इस हमले को कार्यरतापूर्ण करार दिया। इस दौरान संस्था के प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि इस हमले ने यह बता दिया है कि आंतकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछकर गोलियां मारी, जानबूझ कर हिंदूओं को टारगेट किया ताकि हिंदूओं के​ दिल में डर पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिंदू डरने वाला नहीं है व यह हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सरकार को आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा।    इस हमले के विरोध में जालंधर के किशनपुरा चौक व भगवान वाल्मीकि चौक के नजदीक भी आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने इस हमले का विरोध जताते हुए पाक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा स्पोर्ट्स कारोबारियों ने प्रधान रविंदर धीर के नेतृत्व में बस्ती नौ में पुतला फूंका गया। इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए रविंदर धीर ने कहा कि आतंकी सिर्फ धर्म पूछकर गोली मार रहे थे, जिससे यह साफ है कि वह मात्र हिंदूओं को ही मारना चाहते थे। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इस हमले के जिम्मेदार आरोपियों को सख्त सजा दे।  जालंधर के कंपनी बाग चौक पर भी शिवसेना नेताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान शिव सेना नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जब से आर्टिकल 370 हटाया है, उसके बाद से जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी आई है। कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा मिला है, जो कि आतंकियों व उनके आकाओं को रास नहीं आ रहा। यह पूरी तरह से तय है कि इस घटना में पाकिस्तान का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *