1984 दंगा पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाएगी दिल्ली सरकार

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

पीड़ित परिवारों में से 19 लोगों को दिए गए सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। दिल्ली में 1984 को हुए दंगों को कोई भी भूल नहीं सकता है। यह ऐसा जख्म है जो कि 40 साल बीत जाने के बाद भी भर नहीं सका है। इन दंगों को लेकर पिछले 40 साल से राजनीति होती रही है व इसके चलते ही भाजपा भी पंजाब में अपनी जमीन तलाश करने में जुट गई है। दरअसल दिल्ली सरकार ने बीते दिन 1984 के दंगा पीड़ित 125 परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान करके उनको जख्मों को भरने की कोशिश की थी।          इसके चलते दिल्ली में हुए दंगों के पीड़ित परिवारों में से 19 लोगों को सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं। इसी के साथ 600 से ज्यादा परिवारों को सरकारी नौकरी देने के लिए चिन्हित कर लिया गया है। इस मुद्दे को पंजाबियों तक पहुंचाने के लिए भाजपा जनरल सेक्रेटरी पंजाब परमिंदर सिंह बराड़ ने जालंधर के सर्किट हाउस में एक प्रैस वार्ता की। इस प्रैस वार्ता में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक इंकलाबी फैंसला लिया है, जिसमें नौकरी के लिए जरूरी योग्यता के पैरामीटर को बदल कर यह नौकरियां दी है।          यहां तक कि सरकार ने इस फैंसले के तहत 50 से 55 साल के पीड़ित परिवार के सदस्यों को भी नौकरी दी हैं। हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि जिन लोगों ने हमारे सिखों के घर उजाड़े व कौन थे व जिन्होंने हमारे घर बसाए वह कौन है। हमें समझने की जरूरत है कि सिखों के गले में टायर डाल साड़ने वाले कौन थे व उन्हीं परिवारों को बसाने वाले कौन हैं। कांग्रेस की सरकारें सिख कत्लेआम के दोषियों को क्लीन चिट देकर उन्हें बड़े बड़े ओहदे दिए गए। उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उनकी बनवाई सिट के कारण सज्जन कुमार को सजा होती है। सिट की वजह से आज टाईटलर व कमल नाथ के केस बाहर आए हैं, जिसमें मोदी सरकार बहुत बड़ा हाथ है।         उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिखों के लिए कुछ नहीं किया। आप ने अपने राज में किसी सिख को नुमाईंदगी नहीं दी, लेकिन भाजपा ने दिल्ली में मनजिंदर सिंह सिरसा के अलावा कईं सिखों को पार्टी व सरकार में नुमाइंदगी दी। परमिंदर सिंह ने कहा कि अब फैसला करने की जरूरत है व फर्क समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि लोगों के हित के लिए सोचती आ रही है। बाकी पार्टियों तो अब तक पंजाब और पंजाबियों को खत्म ही करते आई है। मोदी सरकार का यह फैंसला सिखों के जख्मों पर मरहम का काम करेगा। दिल्ली की सरकार, प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *