देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन

आज की ताजा खबर
Spread the love

पीएम मोदी ने ब्रिज पर लहराया तिरंगा .. कहा, चिनाब रेल पुल जम्मू व श्रीनगर के बीच संपर्क में करेगा सुधार

टाकिंग पंजाब

श्रीनगर। चिनाब नदी ब्रिज, जो अब दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है ओर यह समुद्र तल से 359 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर मौजूद है, का उद्घाटन पीएम मोदी ने अपने कश्मीर दौरे के दौरान किया। इस मौके पर उन्होंने यहां तिरंगा भी फहराया व इस पल को गर्व के पल बताया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इस ब्रिज को बनाने वाले कर्मचारियों से भी मुलाकात की। चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर सूबे के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।     पीएम मोदी चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हाथ में तिरंगा लेकर ब्रिज पर निकल पड़े। ऐसा लग रहा था कि पीएम मोदी दुनिया के इस सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से एक संदेश दे रहे हैं।एक बुलंद भारत की बुलंद तस्‍वीर दुनिया को दिखा रहे हों। दुनिया को बता रहे हैं कि हम भारतीयों के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हम पहाड़ों का सीना चीर सकते हैं, तो पहाड़ों पर पुल भी बांध सकते हैं। ऐसा पुल जिस पर ट्रेन फर्राटा भर सकती है। चिनाब पुल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अंजी नदी पर भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने कटरा दौरे को लेकर सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर जानकारी दी थी।   अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था, ‘6 जून, जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों के लिए वाकई एक खास दिन है। इस दिन 46 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसका लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में आगे कहा था कि वास्तुकला की एक असाधारण उपलब्धि होने के अलावा, चिनाब रेल पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा। अंजी ब्रिज चुनौतीपूर्ण इलाके में भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करती है और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और आजीविका के अवसर पैदा करेंगी।   आपको बता दें कि चिनाब ब्रिज, जो अब दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है, समुद्र तल से 359 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर मौजूद है। सलाल डैम के निकट चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है। इसका मुख्य आर्च 467 मीटर लंबा है और यह 266 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं को झेल सकता है।ये ब्रिज ऊंचाई में यह एफिल टावर से बड़ा है। यह कुतुब मीनार से लगभग पांच गुना ऊंचा है। इस अद्भुत ब्रिज के निर्माण में 28 हजार मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ है। पहली बार भारतीय रेल द्वारा ब्रिज में एक खास केबल क्रेन सिस्टम लगाया गया जिससे 915 मीटर चौड़ी खाई को पार करने के लिए दो बड़े केबल कार और 100 मीटर से ऊंचे पाइलन लगाए गए हैं।    कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के बीच में 25 स्टेशन आएंगे। इस पूरे रूट पर करीब 843 छोटे-बड़े ब्रिज और 6 सुरंगें पड़ेंगी। इसमें एक सुरंग टी-50 करीब 12 कमी. लंबी है. इसी रूट पर चिनाब ब्रिज है, जो कि पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है। कटरा श्रीनगर के ट्रैक को बनाने में करीब 22 साल लगे हैं. अब ये ट्रैक बनकर तैयार है. लोगों का सालों पुराना इंतजार खत्म हो गया है. ट्रेन यात्रा के लिए तैयार है. वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिसमें 653 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. इसे खास तौर पर ठंडी जगहों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को देखने में कोई दिक्कत न हो और सफर सुविधाजनक हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *