बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणी, सच्च या मिथक ? असमजंस व खौफ में है दुनिया

आज की ताजा खबर धर्म
Spread the love

बाबा वेंगा ने कहा था कि 2025 के बाद अचानक दक्षिणी गोलार्ध में होगा एक बड़ा विस्फोट.. नीचे की ओर से उठने वाला धुआं सबको डरा देगा.. तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होने की कही बात

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। क्या आप भी आने वाले समय को लेकर चिंतित हैं ? क्या आपको भी कुछ अनहोनी का अहसास हो रहा है ? आज कल हर तरफ कुछ ऐसी बातें चल रही हैं, जो हमें भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर कर रही हैं. कुछ एजेंसियों की रिपोर्ट्स, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की गतिविधियां व मौसम विशेषज्ञों की चेतावनियाँ, सभी एक ही दिशा में इशारा कर रही हैं। यह दिशा कहीं न कहीं बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता, बाबा वेंगा की 2025 से जुड़ी भविष्यवाणियों से मिलती-जुलती लग रही है।  आखिर 7 जून 2025 के बाद ऐसा क्या होने वाला है जो लोगों में इतनी घबराहट पैदा कर रहा है ? ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इसी दिन मंगल ग्रह अपनी राशि बदलने वाला है। ज्योतिष में मंगल को युद्ध, आक्रामकता, दुर्घटनाओं और आगजनी का ग्रह माना जाता है। अब जब मंगल ग्रह अपनी स्थिति बदल रहा है, तो कई लोग इसे आने वाले समय के लिए एक अशुभ संकेत मान रहे हैं। अब आपको बताते हैं कि बाबा वेंगा ने कौन सी भविष्यवाणी 7 जून के बाद को लेकर की थी। दरअसल बाबा वेंगा ने कहा था कि 2025 के बाद दुनिया दो अलग-अलग मानसिकता वाली सभ्यताओं में बंटेगी, एक तकनीक में डूबी और दूसरी अध्यात्म में खोई हुई।  अचानक दक्षिणी गोलार्ध में एक बड़ा विस्फोट होगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि ‘नीचे की ओर से उठने वाला धुआं सबको डरा देगा। जल में विष घुल जाएगा, और नई बीमारी जन्म लेगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि जून 2025 के बाद जलजनित वायरस और फंगस नई महामारियों का कारण बन सकते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, साहस, क्रोध और युद्ध का कारक माना जाता है। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ेगा, जिससे महाद्वीप की आबादी में भारी कमी होगी। इस संघर्ष की चपेट में धीरे-धीरे पूरी दुनिया आ जाएगी। उन्होंने कहा था कि साल 2025 में तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा।  वहीं, सिंह राशि नेतृत्व, शक्ति और अहंकार का प्रतीक है। जब मंगल सिंह राशि में गोचर करते हैं, तो माना जाता है कि इसका गहरा प्रभाव वैश्विक राजनीति व अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। अब बात हो रही है 7 जून 2025 की, जिसके बाद दुनिया में कुछ बड़े बदलावों की आशंका जताई जा रही है। बाबा वेंगा ने कहा है कि यूरोप में शुरू होने वाले संघर्ष की वजह से मानव जाति के विनाश की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे बढ़ता चला जाएगा। उनका दावा है कि साल 5079 में पृथ्वी से मानव जाति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। हालांकि यह सच्च है या मिथक इसका कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणी सच्च हुई हैं, जिसके कारण दुनिया खौफ में है।

           नोट – यह खबर सोशल मीडिया पर अधारित है, टाकिंग पंजाब इस खबर के सही होने की पृष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *