एचएमवी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंजना भाटिया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अजय सरीन ने डॉ. भाटिया को इस सम्मान के लिए दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय (एचएमवी), जालंधर की एसोसिएट प्रोफेसर एवं पोस्ट ग्रेजुएट बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया को आज 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उन्हें प्रदान किया। इससे पहले, 4 सितंबर को, पुरस्कार विजेताओं को माननीय प्रधानमंत्री आवास, 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक संवाद सत्र के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें भी डॉ. अंजना भाटिया उपस्थित रहीं।         इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं, जिज्ञासा, नवाचार और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देकर, शिक्षक भारत के भविष्य को आकार दे रहे हैं। इस सत्र में वरिष्ठ मंत्रियों ने भी भाग लिया, जिनमें धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, जयंत चौधरी, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, सुकांत मजूमदार, शिक्षा राज्य मंत्री शामिल रहे। डॉ. भाटिया ने इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक एवं शिक्षण में नवाचार एवं सहभागिता के महत्व को सुदृढ़ करने वाला बताया। डॉ. भाटिया का पुरस्कार उनके नेचर कैंप आधारित एवं छात्र-केंद्रित शिक्षण को दर्शाता है।         उनके अन्य योगदानों में एचएमवी में डीबीटी कोआर्डीनेटर एवं डीएसटी क्यूरी कोऑर्डीनेटर के रूप में कार्य करना, राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से परियोजनाओं का नेतृत्व करना, एएनआरएफ द्वारा वित्त पोषित टीएआरई अनुसंधान परियोजना के माध्यम से अनुसंधान करना, शोध, कौशल-निर्माण और सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों में छात्रों का मार्गदर्शन करना और यह सुनिश्चित करना कि शिक्षा सामाजिक प्रभाव में परिवर्तित हो, इत्यादि विशेष कार्य शामिल हैं। कालेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अजय सरीन ने बताया कि देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों से कुल 21 शिक्षकों का चयन एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक जूरी द्वारा इंटरव्यू करना भी शामिल रहा।         डॉ. अंजना भाटिया इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाली पंजाब की एकमात्र शिक्षिका हैं एवं डीएवी सीएमसी और जीएनडीयू से संबद्ध सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली शिक्षिका बनी हैं। डॉ. अंजना भाटिया ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले अपने प्रधानाचार्य डॉ. अजय सरीन को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूँ। मैं इस सम्मान को अपने माता-पिता, शिक्षकों, परिवार और पूरे एचएमवी परिवार, विशेषकर अपने विद्यार्थियों के साथ साझा करती हूँ, जिनका उत्साह और जिज्ञासा मुझे निरंतर नया करने को, अच्छा करने को प्रेरित करती है।        उन्होंने आगे प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति नई दिल्ली डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी एवं उपप्रधान डीएवी सीएमसी न्यायमूर्ति एनके सूद, डायरैक्टर उच्च शिक्षा डीएवी सीएमसी शिव रमन गौड़ एवं डीएवी सीएमसी के मार्गदर्शकों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य प्रो (डॉ.) अजय सरीन, फैकल्टी, स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने इस सम्मान को एक ऐतिहासिक उपलब्धि और संस्थान के लिए गौरव का क्षण बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *