सीटी ग्रुप शाहपुर में राष्ट्रीय हैकाथॉन प्रतियोगिता का किया सफल आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

सीटी ग्रुप शाहपुर के उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने विजेताओं और आयोजकों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शाहपुर कैंपस स्थित सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 24 घंटे का राष्ट्रीय स्तर का पहला हैकाथॉन बाइटवर्स 1.0- 24 घंटे के सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य देशभर के युवा तकनीकी प्रतिभागियों में नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था। हैकाथॉन में आईआईटी रुड़की, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, सीजीसी यूनिवर्सिटी, लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।         कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा से भरपूर वातावरण में कैंपस के सभागार में हुआ, जिसके बाद कोडिंग, मेंटरिंग और मूल्यांकन की निरंतर प्रक्रियाएं चलीं। प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, ओपन इनोवेशन और यूआई/यूएक्स डिज़ाइन जैसे विविध क्षेत्रों में नवाचार समाधान प्रस्तुत किए। कार्य और मनोरंजन के संतुलन को बनाए रखने के लिए, प्रतिभागियों ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया और एक जोशीली डीजे नाइट का आनंद लिया, जिससे आयोजन में उत्साह का संचार हुआ।          समापन समारोह में अंतिम मूल्यांकन और पुरस्कार वितरण किया गया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम बाइटवर्स (दिव्यांश ठाकुर, अथर्वन, दीपांशु, आयुष और जयेेश) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लायलपुर खालसा कॉलेज की टीम कुक ने द्वितीय स्थान तथा सीजीसी यूनिवर्सिटी की टीम एयरोस्पार्क ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके साथ ही विशेष श्रेणी में टीम शिंचन (आईकेजीपीटीयू ) को सर्वश्रेष्ठ यूआई/यूएक्स डिज़ाइन, टीम ऑरा (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी) को एआईएमएल का सर्वोत्तम उपयोग करने, टीम रॉक्स (एलपीयू) को सामाजिक प्रभाव पुरस्कार और टीम एस्ट्रा एक्स (सीटीआईएमटी ) को सबसे नवाचारी समाधान का पुरस्कार प्राप्त हुआ।          शेष 10 टीमों के प्रदर्शन को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस हैकाथॉन को प्रतिस्पर्धात्मक और गतिशील बनाया। सीटी ग्रुप शाहपुर के उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने विजेताओं और आयोजकों को बधाई दी और कहा कि यह आयोजन संस्थान की नवाचार, कौशल विकास और प्रायोगिक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे मंचों के आयोजन की बात कही, जिससे युवा प्रतिभाओं को तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *