पंजाब सरकार के ओयूवीजीएल स्कीम तहत संपत्तियां बेचने पर कांग्रेस ने साधा आप पर निशाना

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

कांग्रेस सांसद रंधावा ने लिखा, पंजाब फॉर सेल.. खरीदने के इच्छुक मुख्यमंत्री मान व केजरीवाल से मिलें

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी डेढ साल के करीब समय पड़ा है, लेकिन सियासी पार्टीयों ने अभी से ही एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इन चुनावों को लेकर पंजाब की सत्ताधर पार्टी आप व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी जारी है। कांग्रेस पार्टी आप सरकार पर विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी जमीनों की बिक्री को लेकर आरोपों की बौछार कर रही है। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने तो सीधे मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को टारगेट करते हुए उन पर पंजाब में 3 हजार एकड़ सरकारी जमीन को बेचने की तैयारी का दावा कर दिया है।   दरअसल वित्तीय संकट से बचने के लिए पंजाब सरकार ने ऑप्टीमम यूटिलाइजेशन ऑफ वैकेंट गवर्नमेंट लैंड यानि कि ओयूवीजीएल स्कीम के तहत लुधियाना की 27 संपत्तियों की सूची तैयार की है। हालांकि उस सूची में से अभी कुछ प्रॉपर्टीज ऐसी हैं, जिनको बेचने में सरकार को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार इन प्रॉपर्टीज को बेचने के लिए अक्तूबर माह में हुई बैठक में चर्चा कर चुकी है। इसका खुलासा आरटीआई के माध्यम से ली गई सूचना से भी हो चुका है। इसके चलते ही पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने सीधे मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को टारगेट किया है।    सूत्रों की माने तो पहले फेज में यह कुछ प्रॉपर्टी बेचने की तैयारी की जा रही है। इसमें थर्मल कॉलोनी, बठिंडा जिसका एरिया 168 एकड़ है व उसकी अनुमानित कीमत 649.28 करोड़ है। इसके अलावा पावर कॉलोनी-2, लुधियाना का एरिया 120 व अनुमाति कीमत 643 करोड़, पावर कॉलोनी, लुधियाना एरिया 12 एकड़अनुमाति कीमत 385.78 करोड़, सी-कंपाउंड साइट, बठिंडा का एरिया 53 एकड़अनुमाति कीमत 237.25 करोड़, बडूंगर साइट, पटियाला का एरिया 68.92 एकड़अनुमाति कीमत 213.92 करोड़, मार्कफैड साइट, जालंधर जिसका एरिया 10 एकड़अनुमाति कीमत 208 करोड़, पुरानी पीआरटीसी वर्कशॉप पटियाला का एरिया 5.20 एकड़अनुमाति कीमत 145.19 करोड़ है, इन सभी को बेचने की तैयारी की जा रही है।   इस पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने सोशल मीडिया पर आप को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिस पंजाब ने भारत देश की जमीन और सीमाओं की रक्षा की है, आज वही पंजाब धीरे-धीरे बेचा जा रहा है। पंजाब को खरीदने के इच्छुक लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल से संपर्क कर सकते हैं। सुखजिंदर रंधावा ने अपनी पोस्ट में पंजाब फॉर सेल तक लिखा है। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट डाली है, जिसमें दावा किया गया है कि जमीन बिक्री के लिए चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा की अगुआई में मीटिंग हो चुकी है। रंधावा का दावा है कि पंजाब सरकार वित्तीय संकट से उभरने के लिए राज्य भर की 15 अहम संपत्तियां बेचने का फैसला ले चुकी है, जिनकी कीमत तीन हजार करोड़ के आसपास है।  रंधावा ने कहा कि सरकार ओयूवीजीएल स्कीम के तहत खाली पड़ी संपत्तियों को बेच रही है। सरकार 5 बड़े शहरों पटियाला, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, अमृतसर में खाली पड़ी जमीनों को सबसे पहले बेचेगी। इन शहरों में ही सरकार को जमीन बेचने से ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा। उधर रंधावा के आरोपों के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी कांग्रेस नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने भी सीएम भगवंत मान से सवाल पूछा कि वह सरकारी जमीनें क्यों बेच रहे हैं। नवजोत कौर ने सोशल मीडिया पर पूछा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जी, क्या आप बता सकते हैं कि आप पंजाब की जमीन क्यों बेच रहे हैं ? क्या आपको शराब और खनन से पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा है ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *