पानी के तेज बहाव में कईं लोगों के भी बह जाने का डर, 25 टेंट व 2 लंगर भी बह गए
अब 10 तक पहुंची मरने वालों शारदालुओं की संख्या
टाकिंग पंजाब
बालटाल। शिव भक्तों की आस्था का प्रतीक अमरनाथ यात्रा से एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार शाम 5 बजे के करीब अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया, जिससे आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूत्रों की माने तो बादल फटने से 0 लोगों की मौत हो गई है।


पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट व 2 लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया व कई लोग इसकी चपेट में आ गए। अभी तक कई श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं व उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

फिल्हाल मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियां राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। यह टीमें लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचा रही हैं व घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।