बेकाबू होकर रेलिंग से टकराई कार.. दुर्घटना के बाद फरार हो गया कार सवार

आज की ताजा खबर क्राइम
Spread the love

लोगों ने कहा कार की रफ्तार थी तेज.. 4 बार पलटियां खाई कार के बाद भी बाल बाल बचा चालक

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। एक तेज रफ्तार सियाज कार जैसे ही जालंधर के फोकल प्वाइंट के पास पहुंची तो बेकाबू होकर हाईवे पर लगी रेलिंग से टकरा गई। कार इतनी तेज थी कि रेलिंग से टकराने के बाद चार बार पलटिया खा गईं। हैरानी की बात यह रही कि इस दुर्घटना के बाद भी कार चालक को ज्यादा चोट नहीं आईं व कार चालक कार को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस के एएसआइ बलविंदर सिंह ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गाड़ी से मिले कार चालक के आधार कार्ड कब्जे में ले लिया और चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

  दुर्घटना के कारण रोड़ पर लंबा जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस गाड़ी को टो करके थाने ले आई व बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

  पुलिस को जो आधार कार्ड मिला है, उसमें चालक का नाम आनंद महेश बसपुरे, निवासी महाराष्ट्र लिखा हुआ था। पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गईं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *