चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर चलाए शब्दों के बाण.. बोले, तुम मेरी औकात मत दिखाओ, मैं तो सेवादार हूं

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

राहुल गांधी की यात्रा पर कसा तंज, कहा सत्ता से बाहर किए लोग करना चाहते हैं यात्रा के जरिए वापसी 

टाकिंग पंजाब 

गुजरात। कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे। अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है। कांग्रेस पर शब्दों के यह बाण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्रनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चलाए।   गुजरात में मोदी के चले यह शब्दों के बाण उस ब्यान का जवाब माना जा रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि चुनाव में पीएम मोदी को औकात दिख जाएगी। विपक्ष पर हमलावर होते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि तुमने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा। तुमने मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा।    तुम औकात बताने की बात कह रहे हो, हमारी कोई औकात नहीं है। मेहरबानी करके विकास के मुद्दे की चर्चा करो। विकसित गुजरात बनाने के लिए मैदान में आओ व औकात बनाने का खेल छोड़ दो भाई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर को हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर जनता को संबोधित करते हुए कहा था, उन्हें रोजाना 2-3 किलो गाली मिलती हैं, लेकिन उनका शरीर उन गालियों को पोषण में बदल देता है।    प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग सत्ता से बाहर किए जा चुके हैं, वह यात्रा के जरिए वापसी करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे सुरेंद्रनगर से पहले धोराजी, अमरेली और बोटाद में भी सभा कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिस गुजरात में पहले साइकिल तक नहीं बनती थी, अब हवाई जहाज बनने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सेवा का एक और मौका मांगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *