कहा, पिता की मौत पर जमीन का इंतकाल करवाने गया तो अफसरों ने मांगी रिश्वत व पार्टी
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़ । भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में आप के ही एक वर्कर ने पंजाब में बढ़ते भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत उसने कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर को लगाई, जिसमें आप वर्कर हरिंदर सिंह ने आप बीती बयां की। आप वर्कर हरिंदर सिंह ने मंत्री साहिबा को कहा कि उसके पिता का देहांत 14 महीने पहले हुआ था।
कानूनी वारिस होने के चलते वह जमीन का इंतकाल करवाने गए तो उनसे 500 रूपए प्रति किला के हिसाब से रिश्वत मांगी गई। हद तो तब हो गई, जब अधिकारियों ने उनसे पिता की मृत्यु होने पर पार्टी की मांग कर डाली। हरिंदर जब मंत्री साहिबा से शिकायत कर रहा था तो उससे रिश्वत की मांग करने वाले अधिकारी भी वहीं पर थे। इस दौरान मौजूदा अधिकारियों ने हरविंदर सिंह को उनका कार्य सरकारी फीस पर ही करवाने का भरोसा दिया।
हरिंदर सिंह ने मंत्री साहिबा से गांव के लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का हल करने की भी गुजाराईश की। हरिंदर सिंह ने मंत्री साहिबा से कहा कि 72 हजार वोटरों ने उन्हें चुना है व उन्हें ही लोगों की उम्मीद पर खतरा उतरना है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आप वर्कर को भरोसा दिया कि उसका व हर जरूरतमंदी व्यक्ति का कार्य पहल के अधार पर होगा। 







